गोमो । रेल नगरी गोमो में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा पद यात्रा जुलुश निकाला गया। यह जुलूस पुरानी बाजार गांधी चौक स्तिथ गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रेलवे मार्केट तक आई जहां सदानंद झा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रेलवे फाटक बिजली ऑफिस होते हुए गोमो स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर बने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वापस एस टी एस सी ऑफिस आई जहां बाबा भीम राव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वापस पुरानी बाजार गांधी चौक तक गई। जहां एक सभा की गई। सभा को संबोधित करते हुए धनबाद जिला के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विश्वनाथ शर्मा ने कहा कि पूरे भारत में राहुल गांधी के नेतृव में पद यात्रा भारत जोड़ो संगठन को एक जुट होने के दृष्टिकोण से यह पद यात्रा हो रहा है। उसी क्रम में हमलोग पूरे प्रखंड तथा जिला में पद यात्रा निकाला जा रहा है। इसका मकसद है की जो देश में भेद भाव किया जा रहा है उसको दूर किया जाए सब भारत वासी एक जुट होकर देश के मजबूती के लिए काम करेंगे तभी देश और राष्ट्र मजबूत होगा। धनबाद जिला कांग्रेस अल्प संख्यक प्रकोष्ट के महा सचिव अनवर हुसैन ने कहा कि आज की पद यात्रा महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर हम लोग पूरे गोमो क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और लोगों को जागरूक करेंगे यही हम लोगों का उद्देश है। सभा को जिला महासचिव छोटन सिंह, गुलजार अहमद सहित कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। प्रोग्राम को सफल बनाने में, प्रखंड अध्यक्ष मुकेश प्रसाद, विश्वनाथ शर्मा, गुलजार अहमद, छोटन सिंह, संतोष ठाकुर, अनवर हुसैन, मदन महतो, जिन्ना अंसारी, उषा पासवान, संजीव होर, सुनील बर्नवाल, राजू कुरैशी, मिंटू कुमार ठाकुर, सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
Related posts
-
टुंडी विधानसभा क्षेत्र में शांति से हुआ मतदान।
गोमो। टुंडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोमो तथा आसपास के इलाकों में चुनाव बेहद शांति से... -
झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो की जीत सुनिश्चित है : सीताराम दास
गोमो। टुंडी विधानसभा के झामूमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में सीताराम दास के नेतृत्व... -
गोमो लोको बाजार निवासी मैजुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी में शामिल हुए विधायक मथुरा प्रसाद महतो।
गोमो : लोको बाजार गोमो निवासी मैजुद्दीन अंसारी उर्फ मुखिया की बेटी शमा परवीन की शादी...