आदिवासी एक्सप्रेस संवाददाता / संतोष कुमार दास इटखोरी : चतरा जिले की इटखोरी बाजार में एक बंदर आज कौतूहल का विषय बना रहा । अचानक यह बंदर कहीं से घूमते घूमते बाजार में आ गया सब्जी एवं फल की दुकान पर आराम से जाकर सब्जी और फल खाने लगा। कभी-कभी यह बंदर शरारतें भी करता रहा किसी के हाथ से मोबाइल छीन कर उसे उलट-पुलट कर देखा और फिर दे दिया। फल की दुकान से फल उठाकर खाया वही सब्जी दुकान पर भी जाकर बड़ी ही शराफत के साथ अपने अभिरुचि के अनुसार सब्जियों को भी खाया बाजार में किसी को इस बंदर ने किसी प्रकार की क्षति तो नहीं पहुंचाई किंतु पता चला है कि एरकी की ग्राम में जा कर यह बंदर स्कूल के अंदर घुस कर बच्चों के साथ कुछ देर तक शरारते करने के बाद जब बाहर निकला उसके बाद में पता चला कि धुना पंचायत एरकी गांव के 5 लोगों को इस बंदर ने काटा, काटने वाले लोगों में से एक कामेश्वर भुइयाँ की पत्नी कलिया देवी,दूसरी विनय रविदास के पुत्री प्रीति कुमारी, और नंदनी कुमारी, संभु भुइयाँ के 10 वर्षिय पुत्री की नाम शामिल है। सभी को इटखोरी सामुदायिक स्वस्थ केंद्र लाया गया और इलाज कर घर भेज दिया गया! बाजार में लोगों के लिए यह बंदर एक और जहां कोतुहल का विषय बना रहा वहीं दूसरी ओर बच्चों के लिए मनोरंजन का साधन भी बना रहा वैसे तो बाजार में किसी प्रकार की क्षती बंदर ने नहीं पहुंचाई किंतु ऐसी सूचना मिली है कि बंदर ने 5 लोगों को काटकर जख्मी भी किया है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...