आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर में कांजवे में 692 एंव भतोडिया बी पंचायत में 787 आवेदन प्राप्त।

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर में कांजवे में 692 एंव भतोडिया बी पंचायत में 787 आवेदन प्राप्त।

प्रतिनिधि रामगढ़(रामजी साह)

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा शानदार तीन बर्ष सफलतापूर्वक कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में झारखंड के सभी पंचायतों के अलावा रामगढ़ प्रख़ंड में बुधवार को कांजवे तथा भतोडिया बी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर में जनप्रतिनिधियों तथा बीडीओ ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।वहीं दोनों पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शिविर में हजारों लोग अपनी अपनी समस्याओ को लेकर शिविर पहुंचे तथा अपना आवेदन सौंपा।वहीं सभी विभागों के दर्जनों स्टाल लगाकर क्रर्मियो ने लोगों को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित किया।साथ ही कांजवे पंचायत के मुखिया चार्लेश बेसरा , झामुमो के नंदलाल राउत ,उप प्रमुख श्रीकांत राउत, ज़िप सदस्य अनीता देवी , समाजिक कार्यकर्ता जीतलाल राय , बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा ने विभिन्न विभागों के लगाते स्टाल का निरीक्षण कर क्रमियो को की आवश्यकता दिशा निर्देश दिया तथा लोगों को सरकार के इस महत्वाकांक्षी कल्याणकारी योजना का लाभ उठाने का पुरजोर अपील किया।वहीं कांजवे के मोहनपुर स्टेडियम परिसर में आपके द्वार कार्यक्रम शिविर में 692 आवेदन जमा किया गया।जिसमें सर्वजन पेंशन योजना में 206, किशोरी समृद्धि योजना में 96,नया राशनकार्ड में 08, मनरेगा नई योजना में 08, मुख्यमंत्री पशुधन योजना में 57, मनरेगा नये कार्य आंवटन में 87, केसीसी में 04 समेत 692 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।वहीं शिविर में ज़िप सदस्य अनीता देवी, उपप्रमुख श्रीकांत राउत, मुखिया चार्लेश बेसरा, समाजिक कार्यकर्ता जीतलाल राय , बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा ने स्वीकृत वृद्धावस्था पेंशन में 29,लेबर कार्ड 5, मनरेगा स्वीकृत 5 योजना तथा 30 वृद्व असहाय गरीब लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। मौके पर शिविर में सभी जनप्रतिनिधियों , बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा, बीपीओ कुमार संजीव, सीताराम मुर्मू, ब्रजेश कुमार, रोजगार सेवक कृष्णा गुप्ता, संतोष गुप्ता,मनोज मंडल ,संजय कुमार, के अलावा हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

 

Related posts

Leave a Comment