कार और बाईक के टक्कर में एक महिला की मौत।
गोमो। तोपचाँची थाना क्षेत्र के और राजगंज थाना की सीमा रेखा पर दया बांसपहाङ के पास मंगलवार को फिर रफतार का कहर देखने को मिला। एक तेज रफ्तार हुंडई कार की चपेट में आकर एक बाईक सवार अपनी पत्नी और एक साल के बच्चे के साथ राजधनवार बरखट्ठा स्थित ससुराल से छठ मनाकर लौट रहे परिवार को अपने चपेट मे ले लिया। कार और बाईक की टक्कर इतनी जोरदार थी की बाईक सवार एक महिला ममता विश्वकर्मा 21वर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वही उसका पति झंडू विश्वकर्मा 28 वर्ष का एक पैर कुचल गया और एक आठ महीने के एक नवजात बच्ची तनिष्का गंभीर रूप से घायल हो गई। पिता और उसके गायल बच्चे को बेहतर ईलाज हेतू धनबाद भिजवाया गया। मृतक के संबंध मे बताया जाता है कि उसकी दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी ।
घंटो जाम रहा जीटी रोङ।
पांच किलोमीटर लंबी गाड़ियों की लगी कतार।
इधर घटना की सुचना जैसे ही जर्मुनई के ग्रामीणो को लगी वे लोग जीटी रोङ पर पहुँच कर दोनो लेन को जाम कर दिया और । रोङ जाम होने से दोनो तरफ गाङीयों की लंबी कतार लग गई । करीब दो घंटे तक सङक जाम रहा ।
सूचना पाकर तोपचाँची थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, बीडीओ राजेश एक्का मौके पर पहुंच कर ग्रामीणो से वार्ता कर शाम 7:20 बजे सङक जाम हटवाया।
इस संबंध मे तोपचाँची बीडीओ राजेश एक्का ने बताया कि जो भी सरकारी सहायता दी जाती है आश्रितों को दिया जाएगा।
Nazru Ansari