अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमिटी की सांगठनिक कन्वेशन धनबाद में संपन्न हुई।

अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमिटी की सांगठनिक कन्वेशन धनबाद में संपन्न हुई।

 

गोमो – अखिल भारतीय किसान सभा की धनबाद जिला कमिटी की सांगठनिक कन्वेंशन, उमाकांत मिश्रा नगर जगजीवन नगर धनबाद में संपन्न हुई।

संगठन का झंडा समीरन विद ने फहराया तथा सभी ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया। पिछले सम्मेलन से इस कन्वेंशन तक इस बीच में बिछड़े साथियों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।

कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए झारखंड राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव श्याम सुंदर महतो ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण आज देश के किसान हताश और निराश है, इसलिए देश भर के किसान आंदोलित हो रहे है। फसल का सही दाम किसान को नही मिल रहा है। कॉरपोरेट जगत को इसका ज्यादा मुनाफा मिल रहा है। किसान वर्ग अगर तबाह और मरणासन्न होगा तो हमारा देश कभी प्रगति नहीं कर सकता, इसलिए केंद्र और राज्य सरकार को किसान के द्वारा उपजाए अनाज का सही दाम किसानों को मिले इसके लिए गारंटी करनी होगी नही तो किसानों का उग्र आंदोलन आयोजित किया जाएगा।

कन्वेंशन का स्वागत सीटू नेता स्वपन मांझी तथा विज्ञान आंदोलन के नेता विकास कुमार ठाकुर ने किया।

कन्वेंशन की अध्यक्षता संतोष कुमार महतो ने तथा संचालन परशुराम महतो ने किया।

कन्वेंशन में नई जिला सांगठनिक कमिटी का चयन किया। जिसमें संतोष कुमार महतो को संयोजक, परशुराम महतो को सह संयोजक तथा हुबलाल सिंह, धरपत्ती डोम, कालीचरण महतो, सुबल मल्लिक, श्यामापद मंडल, समीरन विद, निमाई रजक कुंती देवी, खुलो देवी, मेनकी देवी नई कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। इस

कन्वेंशन में आगामी 5-6 नवंबर को सिल्ली में होने वाले राज्य सम्मेलन के लिए आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का चुनाव भी किया गया।

Nazru Ansari

Related posts

Leave a Comment