दिल्ली व्यूरो
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर तंज कसते हुए कहा कि वे सोचते रहें कि वह एक इंटरनेशनल पार्टी चला रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तेलंगाना के रंगारेड्डी में उन्होंने केसीआर की पार्टी टीआरएस को लेकर कहा कि चंद्रशेखर सोचते हैं कि वह एक राष्ट्रीय पार्टी चला रहे हैं। अगर उनको लगता है कि वह इंटरनेशनल पार्टी चला रहे हैं, तो उसके लिए भी उनका स्वागत है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि टीआरएस और कांग्रेस के बीच संबंध का कोई सवाल ही नहीं है।
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने भी भाजपा और राज्य में टीआरएस के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “भारत पिछले 8 सालों से नजरबंद है। अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति को भाजपा ने पुनर्जीवित किया है… राज्य में टीआरएस का शासन फार्महाउस तक सीमित कर दिया गया है। 8 साल से टीआरएस ने बीजेपी की अराजकता का समर्थन किया है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट, बढ़ती बेरोजगारी, तेल की आसमान छूती कीमतें और मुद्रास्फीति भाजपा सरकार के कुछ गलत फैसलों का परिणाम है। रेवंत रेड्डी ने कहा, “न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, बल्कि जीवन की स्वतंत्रता भी विलुप्त हो गई है।”
रेवंत रेड्डी ने किसानों की आत्महत्या के मुद्दे और कृषि ऋण माफी को लागू न करने के लिए राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी नौकरियों में पदों को भरने और अपने वादे के मुताबिक बेरोजगारी भत्ते को लागू न करने में विफल रही है। इसके अलावा, उन्होंने मिशन भगीरथ और कलेश्वरम लिफ्ट सिंचाई में कथित भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया। साथ ही डबल बेडरूम घर आवंटित करने में अभाव का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया गया है।”
उनके मुताबिक, “इन हालातों के बीच एक शख्स ने देश के लिए कदम बढ़ाया है। देश की दुर्दशा पर सवाल उठाते हुए…अधीनता की बेड़ियों को तोड़ते हुए…देश की लंबाई-चौड़ाई को एक करते हुए, राहुल गांधी जी ‘भारत जोड़ो’ मार्च पर निकल पड़े हैं।”
बता दें कि राहुल गांधी ने 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी। केरल, कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश को कवर करके राहुल गांधी 23 अक्टूबर को तेलंगाना पहुंचे थे। तेलंगाना में 7 नवंबर तक कांग्रेस नेता भारत जोड़ो यात्रा करेंगे। इस दौरान वह 16 दिनों में 19 विधानसभा क्षेत्रों और सात संसदीय क्षेत्रों को कवर करेंगे। इसके बाद यात्रा महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी। राहुल गांधी मार्च के दौरान नागरिक समाज के सदस्यों और कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और बैठकें कर रहे हैं।