सड़क दुघर्टना में मृतक के आश्रितों को पांच – पांच लाख और घायलों को एक एक लाख रुपए मुआवजा की मांग को लेकर दीप नारायण सिंह उपायुक्त से

सड़क दुघर्टना में मृतक के आश्रितों को पांच – पांच लाख और घायलों को एक एक लाख रुपए मुआवजा की मांग को लेकर दीप नारायण सिंह उपायुक्त से

मिले।

 

गोमो – जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र देकर पिछले दिनों लौहारबरआ-टुंडी सड़क में जयनगर के पास हुए सड़क दुघर्टना में मृतक के आश्रितों को पांच-पांच लाख एवं घायलों को एक-एक लाख रुपए मुआवजा की मांग धनबाद उपायुक्त से किया। विदित हो कि 24 अक्टूबर को टुंडी, ठेठाटांड से 18 सदस्यीय ब्राह्मण (पंडितों) का दल लक्ष्मी पूजा कराने के लिए धनबाद (झरिया) जा रहे थे। इसी बीच सड़क खराब होने के कारण जयनगर के पास टेम्पु पलट गई। जिससे घटना स्थल पर ही कैलाश पांडे एवं घटना स्थल से ईलाज हेतु धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मुन्ना पांडे की मौत हो गई। जबकि बाकी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। बताते चलें कि लक्ष्मी पूजा के दिन टुंडी क्षेत्र के पंडित जी धनबाद – झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में लक्ष्मी पूजा दुकान और मकान में कराने जाते रहे हैं। मृतकों के साथ-साथ दुर्घटना में घायल सभी लोग अत्यंत गरीब हैं। ये सभी पूजा-पाठ कर के किसी तरह से अपना परिवार का भरण-पोषण करते थे। इस घटना ने सभी परिवार को असहाय कर दिया है। विषय की गंभीरता को देखते हुए सरकार को तत्काल प्रभावितों को मुआवजा देनी चाहिए।

इस अवसर पर टुंडी जदयू युवा अध्यक्ष गोतम पांडे ,शिव लाल हेंब्रम ,प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे।

Nazru Ansari

Related posts

Leave a Comment