जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त  वरुण रंजन व पुलिस अधीक्षक श्री एच.पी जनार्दनन की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई*

*जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त  वरुण रंजन व पुलिस अधीक्षक श्री एच.पी जनार्दनन की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई*

 

*अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करे*

 

*सभी पुलिस पदाधिकारियों को गंभीरता से कार्य करने का दिया निर्देश- पुलिस अधीक्षक*

 

शनिवार को जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त  वरुण रंजन एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।

 

*उपायुक्त  वरुण रंजन* ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव, अवैध खनन के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करतें हुए सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी खनन पट्टा या लीज एरिया से बाहर है या वन क्षेत्र में खनन का कार्य हो रहा उसे तुरंत जांच कर अवैध पाए जाने पर सील करते हुए नजदीकी थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सरकारी भूमि पर अवैध खनन ना हो इसका पूरा ख्याल संबंधित अंचलाधिकारी रखेंगे, खनन पट्टा को छोड़कर कहीं भी सरकारी भूमि पर अवैध उत्खनन होते पाया जाता है तो संबंधित अवैध लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करेंगे। रैयती भूमि पर अगर कहीं अवैध उत्खनन पाया जाता है तो अवैध खनन कर्ताओं के साथ-साथ संबंधित भूमि के रैयत पर भी अवैध उत्खनन के विरोध संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया

 

उपायुक्त ने कहा कि उत्खनन पत्थर का प्रेषण ना हो इस पर भी निगरानी रखते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी थाना प्रभारी को दिया गया, इस हेतु सभी थाना प्रभारियों को अपने सूचना तंत्र को मजबूत करने एवं सूचना संकलित करने का निर्देश दिया गया। थानों में पदस्थापित चौकीदार के साथ बैठक कर, मॉनिटरिंग करें फिर भी अगर उस एरिया में अवैध खनन या अवैध माइनिंग वाहन मिलने पर चौकीदारों पर कार्रवाई किया जाएगा। सभी चेकपोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच हर 15 दिनों में उसकी फुटेज चेक कर देखें की कितने वाहन का माइनिंग चालान चेक किया जाता है। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को सख्त निर्देश दिया जाए कि कोई भी अवैध माइनिंग, परिवहन हुआ तो प्रतिनियुक्त कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने जिला खनन टास्क फोर्स के पदाधिकारी व सदस्यों को कहां की वैसे क्रशर मालिक जो साइन बोर्ड क्रेशर में नहीं लगाए हैं रजिस्टर मेंटेन नहीं करते हैं। विशेष अभियान चलाकर वैसे क्रशर को चिन्हित करते हुए समुचित कार्रवाई करें। अवैध खनन व परिवहन कार्य में कोई भी लोग संलिप्त पाए जाते हैं तो उसके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने को कहा। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण के साथ छापेमारी अभियान चलाएं। आवश्यकता के अनुरूप गांव स्तर पर सूचना तंत्र भी मजबूत करने को कहा।

 

*इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महेशपुर, जिला खनन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे।*

 

Related posts

Leave a Comment