पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 91वीं जयंती पर पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

पाकुड़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री उदय लखमानी के नेतृत्व में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 91वीं जयंती पर पाकुड़ जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर पर बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी l जिला अध्यक्ष उदय लखमानी ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें सादर नमन करते हुए कहा कि उनका जन्म तमिलनाडु मे एक साधारण परिवार में हुआ लेकिन अपने मेहनत के बल पर सफलता के शिखर तक पहुंचे l 1962 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में आए l डॉ कलाम को प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में भारत का पहला स्वदेशी उपग्रह (SLV-lll) प्रक्षेपास्त्र बनाने का श्रेय हासिल हैl डॉक्टर अब्दुल कलाम भारत के मिसाइल कार्यक्रम के जनक माने जाते हैं l उन्होंने 20 वर्षों तक भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में काम किया और करीब इतने ही साल तक रक्षा शोध और विकास संगठन (डीआरडीओ)में भी काम किया और 10 वर्षों तक डीआरडीओ के अध्यक्ष रहे l साथ ही उन्होंने रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार की भूमिका भी निभाई l इन्होंने अग्नि एवं पृथ्वी मिसाइल को स्वदेशी तकनीक से बनाया l 18 जुलाई 2002 को भारत के 11 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली l डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती को 2010 में संयुक्त राष्ट्र ने विश्व छात्र दिवस के रूप में घोषित किया l1998 में भारत सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया l मौके पर जिला उपाध्यक्ष गुलाम अहमद, अनुप सिन्हा विश्वास,जिला महासचिव श्री अवधेश झा, श्री कुमार सरकार, जिला सचिव कृष्णा यादव पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मनसारूल हक
,चीफ़ इनरोलर सोनु आलम, हिरणपुर प्रखण्ड अध्यक्ष मनव्वर आलम, मनिरामपुर मुखिया मोजिबुर रहमान, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, समिनुल इस्लाम,पूर्व मुखिया कबिबुर रहमान, प्रखण्ड सचिव रामविलास महतो,अब्दुल बशीर, सेराज, फ़रमान अली,प्यारुल शेख, रजिकुल, सफ़िकुल शेख, जहरुल इस्लाम, रस्का हेम्ब्रम, मानिक हाँसदा, लड्डू, अशोक यादव, अलीफ़, नाजु शेख, मिस्बाहुल शेख, हबिबुर रहमान आदि मौजूद थे l

Related posts

Leave a Comment