दिव्यांग पेंशन से आई शहनाज परवीन के दृष्टिहीन नेत्रों में आशा की नई ज्योति। 

दिव्यांग पेंशन से आई शहनाज परवीन के दृष्टिहीन नेत्रों में आशा की नई ज्योति।

गणेश झा

पाकुड़: नाम:- शहनाज परवीन

 

उम्र:- 8 वर्ष

 

माता का नाम:- पारुल खातून

 

पिता का नाम:- जयनाल आवेदीन

 

प्रखंड:- पाकुड़िया

 

पंचायत:- बसंतपुर

 

पिता का व्यवसाय:- मजदूरी

 

आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन पूरे झारखंड प्रदेश में हो रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार पाकुड़ जिला के पाकुड़िया प्रखंड के बसंतपुर पंचायत में आहूत शिविर में शहनाज परवीन उम्र 8 वर्ष अपने मां के साथ शिविर में आवेदन लेकर आई। शहनाज परवीन जन्म से दोनों आंखों से दृष्टिहीन है। उस छोटी सी मासूम बच्ची को शिविर में आते देख पाकुड़िया प्रखंड प्रशासन ने उससे तुरंत आवेदन प्राप्त किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मनोज कुमार ने मेडिकल टीम के साथ सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए ऑन स्पॉट दिव्यांग पेंशन स्वीकृत कराया। उसे अब प्रति माह ₹1000 की पेंशन प्राप्त होगी। इस कार्य से अभीभूत होकर शहनाज परवीन की मां के आंखों में चमक भर आया। उसने माननीय मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब मेरी बेटी का सपना सकार होगा। मेरे पति मजदूरी का कार्य करते हैं। मेरी बेटी जन्म से ही दोनों आंखों से दृष्टिहीन है। अब प्रति माह प्राप्त पेंशन से इसके शिक्षा और इसके भविष्य निर्माण का प्रयास बेहतर होगा।

Related posts

Leave a Comment