*रिजल्ट के लिए दरबदर भटक रहे है, झारखंड सशस्त्र पुलिस के सफल अभियार्थी,मंत्रियों और विधायको से मिलता है तो सिर्फ आश्वासन*
संवादाता दिवाकर कुमार
मधुपुर स्थित अल्पसंख्यक कल्याण तथा पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग मंत्री हफीजूल हसन के निजी आवास में जाकर जैप के सफल अभ्यर्थियों ने द्वितीय मेघा सूची जारी करवाने हेतु आवेदन दिया। झारखंड सशस्त्र पुलिस विज्ञापन संo 02/2011 वाहिनी संख्या 02से 09 तक सामान्य आरक्षी के कुल 1020 रिक्त पदों के लिए नियुक्ति निकाली गई थी। उस समय जेएमएम की सरकार थी। वर्ष 2012 में शारीरिक एव 2013 में लिखित परीक्षा ली गई थी। साथ ही 2015 में प्रथम मेघा सूची निकलीं गई थी। जिसमे 700 अभ्यर्थियों ने योगदान दिया था। शेष 320 अभ्यर्थियों का रिजल्ट किसी कारण वश नहीं निकल सका। चयन परिषद संख्या 01,02 एवं 03 के द्वारा द्वारा 320 पदों के विरुद्ध द्वितीय मेघा सूची सम्धित सभी प्रक्रिया पूर्ण कर उसे प्रकाशित किए जाने हेतु पुलिस विभाग क्रमिक विभाग भेजा गया। लेकिन तत्कालीन पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक अधिकारी झारखंड रांची के श्री डीके पांडें एवं बीजेपी सरकार रघुवर दास द्वारा द्विदिया मेघा सूची जारी करने पर रोक लगा दिया गया। क्योंकि यह कह कर टाल दिया गया की ये बहाली जेएमएम सरकार का किया धरा है । जिसके कारण हम सभी सफल अभ्यर्थियों का भविष्य बिल्कुल ही अंधकार मय हो चुका है। और अब तक बेरोजगारी की दशा झेलते आ रहे है। साथ ही जैप के सफल अभ्यर्थियों ने बताया की उसकी उम्र सीमा भी समाप्त हो चुकी है। जिस कारण भविष्य में होने वाली बहाली ,नई नियुक्ति में ये सफल अभ्यर्थी भाग नही ले पाएंगे। मंत्री हफीजुल हसन ने आश्वासन दिया की आप सभी के रिजल्ट को लेकर माननीय मुख्य मंत्री से बात करेंगे।