मनरेगा योजना की जांच एवं रामचंद्रपुर पंचायत का खिड़की तोड़ दरवाजा खोल आधार सेंटर को लेकर भी खोला मोर्चा
पाकुड़/पाकुड़ जिले में भ्रष्टाचार के प्रति लगातार मुखर और वरीय अधिकारियो को शिकायत दर्ज करने वाले समाज सेवी सह राजद नेता सुरेश अग्रवाल ने मनरेगा योजना को लेकर पाकुड़ सदर प्रखंड के कुम्हारपुर पंचायत के लिए गठित जांच टीम पर सवाल उठाए हैं उनके द्वारा बताया गया कि कुम्हारपुर पंचायत के मनरेगा योजना की जांच मे उच्च स्तरीय पैरवी के करण ही योजनाओं की जांच तकनीकी जॉच वेंडर की सामग्री की बिल मास्टर रोल की जॉच जॉब कार्ड की मिलान एवं मजदूरों की भुगतान आदि को लेकर कोई ठोस जांच नहीं की गई है केवल एक फार्मलीटी के तहत यह सभी दिखावटी एक मात्र भ्रष्टाचार को दबाने के मंशा से बना कर प्रेषित किया गया है एक मामले जो रामचंद्रपुर पंचायत भवन के खिड़की को तोड़कर उसे दरवाजा बना कर एक आधार कार्ड सेंटर खोला गया है आख़िर सरकारी भवन को तोड़कर दरवाजा बना देना इस पंचायत के पंचायत सेवक और रोजगार सेवक की उपस्थिति और अनुपस्थिति को दर्शाती हैं यदि इस पंचायत भवन में कोई कर्मी तैनात रहते तो आख़िर इस पंचायत भवन की खिड़की तोड़ कर दरवाजा बनाने की जरूरत क्यों पड़ती पुरे जिले में पंचायत दिवस मनाया जाता है इसके बाबजूद पंचायत के सम्बन्धित पदाधिकारी के कार्यालय का खिड़की तोड़ कर दरवाजा बना कर आधार कार्ड सेंटर खोलना कई भ्रष्टाचार जैसे पहलुओं के सवालों की उत्पति करती हैं