तीन महीने से चापाकल खराब महिलाओं ने जताई जताई नाराजगी
मसलिया(दुमका):मसलिया प्रखंड के ग्राम पंचायत गुमरो के पारबाद टोला में विगत तीन महीने से खराब चापाकल को ठीक कराने को लेकर शनिवार को ग्रामीण महिलाओं ने खाली बाल्टी रखकर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बताया कि चापाकल तीन महीने से बंद पड़ा है जिसकी सूचना विभाग को देने के बाद मिस्त्री भेजा लेकिन सिर्फ खानापूर्ति काम कर चला गया। जिससे दो दिन बाद ही चापाकल दोबारा बंद हो गया। टोले के आठ घरों के पचास आबादी आंगनबाड़ी केंद्र के चापाकल के भरोसे हैं। महिलाएं प्रत्येक दिन आधा किलोमीटर दूर से माथे पर पानी का डब्बा ढोकर लाना पड़ता है। टोले के गुलाब राय ने बताया कि चापाकल काफी पुराना है जिसका लोहे का पाइप सारा खराब हो गया है। लेकिन चापाकल मिस्त्री पाइप बदलने के बजाय ट्यूब बांधकर पानी निकाल कर तुरंत चले जाते हैं। जिससे कुछ दिनों में दोबारा चापाकल का हाल पहले जैसा हो जाता है।
इस संदर्भ में पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता से बात करने पर बताया कि पाईप की उपलब्धता यदि है तो मिस्त्री को भेजकर ठीक करा दिया जाएगा।
इस मौके पर ममता देवी, सरस्वती देवी, फूलकुमारी देवी, पिंकी कुमारी, पूजा कुमारी, मालती देवी, रूपा देवी, आशा कुमारी, सरिता कुमारी, लूशो देवी, काजल देवी, अशोक कुमार सिंह, युवराजसिंह, गुलाब राय, कोंग्रेस सिंह आदि लोगों ने चापाकल मरम्मत कराने की मांग किया।