गोमो चौरा पट्टी रेल तालाब का ऑक्शन किया जाए : विश्वनाथ शर्मा ।

गोमो चौरा पट्टी रेल तालाब का ऑक्शन किया जाए : विश्वनाथ शर्मा ।

 

बेरोजगार युवाओं को रेल द्वारा रोजगार मिल सके।

 

गोमो। रेल नगरी गोमो के समाज सेवी तथा कांग्रेस पार्टी धनबाद जिला के वरिष्ठ नेता विश्वनाथ शर्मा ने प्रेस को बताया कि गोमो स्टेशन से मात्र एक मीटर पर दूर चौरा पट्टी के पास रेलवे का एक बहुत बड़ा तालाब है। जिसका इस्तेमाल नही हो रहा है। उस तालाब में मछली स्वतः हो जाता है। क्योंकि उस तालाब में ढोल कटवा बांध से पानी आकर चौरा पट्टी तालाब से होते हुए जमुनिया नदी तक चला जाता है। वहां मछली काफी होती है। लोग जैसे तैसे मछली मार कर ले जाते हैं। हम रेल प्रशासन से मांग करते हैं कि उस तालाब का ऑक्शन किया जाए। ताकि चौरा पट्टी के लोगों को लाभ मिल सके। क्योंकि उनके पूर्वजों ने रेलवे को अपना जमीन दिया था। इस लिए उस तालाब को वहां के बेरोजगार युवाओं को मछली पालने के लिए दिया जाना चाहिए।

इससे रेलवे को आर्थिक आमदनी होगी। रेलवे को मुनाफा भी होगा। धनबाद के तालाब में हमेशा ऑक्शन होता आया है। परंतु गोमो तालाब का ऑक्शन आज तक नही हुआ। इस लिए हम यहां के वरीय अनुभाग अभियंता तथा प्रमुख चीफ इंजीनियर हाजी पुर से मांग करते हैं कि चौरा पट्टी तालाब का ऑक्शन किया जाए ताकि बेरोजगारों को रेल द्वारा रोजगार मिल सके और तालाब की साफ सफाई भी होता रहे और रेलवे को भी फायदा पहुंचे।

Related posts

Leave a Comment