पुलिस पर लगा स्वास्थ्यकर्मियों के साथ मारपीट करने का आरोप, हड़ताल पर गए कर्मचारी
गिरिडीह प्रतिनिधि। बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मियों ने जमुई पुलिस पर मारमीट का आरोप लगाकर बुधवार को जमकर हंगामा किया और बगोदर थाना प्रभारी को हटाने की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।
जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार देर रात की है। जब जमुई पुलिस एक हत्याकांड के संदिग्ध आरोपी की तलाश में बगोदर पहुंची थी। जहां से एक चौकिदार को थानेदार ने जमुई से आई पुलिस की टीम के साथ भेज दिया और वो सीधे उन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सरकारी आवास लेकर चला गया। तलाशी के दौरान संदिग्ध आरोपी विष्णुदेव वहां नहीं मिला और वो टीम वापस लौट गयी। इधर सरकारी आवास में रहने वाले दो स्वास्थ्य कर्मी एमपीडब्ल्यू जित्तेंद्र कुमार और लैब टेक्नीशियन नजरूल अंसारी ने जमुई पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस घटना से नाराज कर्मियों अस्पताल के सभी कर्मी हड़ताल पर चले गए। बताया यह भी जा रहा है विष्णुदेव गिरिडीह के तिसरी का रहने वाला है और स्वास्थ विभाग में इसका पोस्टिंग बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कंप्यूटर ऑपरेटर है।