पेड़ों की हो रही है धड़ल्ले से कटाई
मसलिया (दुमका): मसलिया अंचल क्षेत्र के रंगाटांड़ मौजा पालाजोरी-फतेहपुर मुख्य मार्ग के किनारे पाटनपुर गांव के मुहाने एक हरा आम का पेड़ काटा गया है। लकड़ी माफिया बेखोप कच्चा आम का पुराना पेड़ काटकर मील ले जाने की तैयारी कर रहा था। पूछने पर न तो लकड़ी बेचने वाला रैयत कुछ बोलने को तैयार था और न ही लकड़ी व्यपारी ही आम के पेड़ का छिलका छिल रहा था। इस संदर्भ में अंचलाधिकारी से मोबाइल में संपर्क किया गया पर फोन नहीं उठाया वहीं अंचल निरीक्षक अरविंद कुमार से पूछने पर बताया कि रंगाटांड़ मौजा में पेड़ कटा है संबंधित क्षेत्र का ग्राम प्रधान से संपर्क किया जा रहा है। उनका मोबाइल बंद है हम हड़ताल में हैं।
पेड़ों को धड़ल्ले से काटने वाले लकड़ी माफियाओं पर कार्रवाई करने और सड़क किनारे पेड़ों को बचाने वाले अधिकारी का इस तरह बयानबाजी और कार्यशैली के कारण लकड़ी माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है इसी कारण दिन के उजाले में इस प्रकार की घटना का अंजाम बेख़ौफ़ होकर देते हैं। दिन के उजाले में लकड़ी काटकर कर बेचने वाले लकड़ी तस्कर के चेहरे में तनिक सी भी चिंता की लकीर तक नहीं हैं। और हो भी आखिर क्यों भला जब विभागीय वरीय अधिकारी व ग्राम स्तर के कर्मी कुम्भकर्णी नींद में सो रही हो। ग्रामीणों की माने तो सड़क किनारे किसी भी पेड़ को काटने के लिए ग्रामीण न तो एनओसी लेना जरूरी समझते हैं और न ही लकड़ी तस्करों को कोई डर रहता है। फलस्वरूप एक एक कर हर वो पेड़ जो सड़क किनारे थी कटते जा रही है। जिसका कोई सुध लेने वाला नहीं है अगर यही हाल रहा तो सड़क किनारे एक भी नहीं बड़े पेड़ नजर नहीं आएंगे।