*पड़रियामौर दुर्गा मन्दिर में पुजा अर्चना एवं मेले कि तैयारी सुरू*

*पड़रियामौर दुर्गा मन्दिर में पुजा अर्चना एवं मेले कि तैयारी सुरू*

 

*कटोरिया से श्रीकान्त यादव की रिपोर्ट*

बाँका/कटोरिया प्रखंड के दमोदरा पंचायत अन्तर्गत चोमुखी स्थल पड़रियामौर दुर्गा मन्दिर में पुजा अर्चना एवं मेले कि तैयारी सुरू हो चुकी है।दुर्गा माँ का मुर्ति का आकार भी दिया जा चुका है।पंडित बेकुंठ बाबा जी चान्दन से पुजा अर्चना करने आते है।पुजारी व मेला मालिक बिजय चोधरी का केहना है कि यहाँ दुर्गा पुजा सोलह वर्षों से होती चली आ रही है।यहाँ पुजा करने चारों तरफ जेसे रिखियाराजह,बेलोनी,कुहका,मोचनवा,बुड़िघाट,डुलीडिह,सलेया दोनिहार,पहारपुर,भिठवा मालबथान,कालझर सुड़ियझा गरूड़ा ओर भी गाँव के ग्रामीण यहाँ पुजा अर्चना करने आते हैं। इस बार कलश स्थापना 26 सितंबर को हें उसी दिन से ही नवरात्र का शुभारम्भ होने जा रहा हे।ओर विजयादशमी 5 अक्टूबर को मनाया जायेगा।हिन्दुओं का प्रसिद्ध पर्व दुर्गा पुजा को लेकर पुजा पंडालों की तैयारी ओर कालाकारों द्वारा माँ भगवती के प्रतिमा बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।विद्वान पंडितों के अनुसार इस बार भगवती का आगमन और प्रस्थान हांथी पर होगा।जिससे काफी बारिश होने का उम्मीद है।बता दें कि दुर्गा पुजा हिन्दुओं का प्रसिद्ध पर्व है।इस बार बारिश कम होने से किसान थोड़े परेशान हें खेतों में धान भी कम हि लगा हें बारिश होने से किसान को राहत मिल सकता हैं।

Related posts

Leave a Comment