गोलबंधा में अजगर निकलने से लोगों में कौतूहल
मसलिया (दुमका)मसलिया प्रखंड क्षेत्र के गोलबंधा गांव में बुधवार को किसान मंटू किस्कु के मकई बाड़ी में छह सात फ़ीट का अजगर सांप निकलने की खबर से कौतूहल का विषय बना रहा।
मंटू किस्कु ने अपने मकई बाड़ी में मकई का पौधा हिलते देख उन्हें वनसुवर लगा जब सामने जाकर देखा तो स्तब्ध रह गया। आवाज लगाने के बाद ग्रामीण पहुंचे और अजगर को सड़क पार कर गोलबंधा पहाड़ी में छोड़ दिया। इससे कुछ दिन पूर्व विशाल अजगर धोबनाहरिनबहाल बहियार के एक सूखे पेड़ पर लटकते देखा गया था।
ग्रामीणों ने बताया कि अजगर अब गांव की ओर शिकार की तलाश में आ रहा है लेकिन अजगर निकलने के बाद वन महकमा सुषुप्त बना रहता है वह इन्हें जानवरों के लिए कोई खास कदम नहीं उठाते हैं। ग्रामीणों के भरोसे छोड़ देते हैं।