हर घर तिरंगा अभियान को लेकर रंगोली कार्यक्रम आयोजित की गई.
पाकुड़(गणेश झा) झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, पाकुड सदर के सौजन्य से आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर रविवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत जेएसएलपीएस प्रखंड कार्यालय सहित सभी पंचायतो में रंगोली,पेंटिंग एवं फ़ोटो प्रतियोगिता आयोजित की गई।बीपीएम मो फ़ैज़ आलम के द्वारा बतलाया गया कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है।इस अभियान में सखी मंडल से जुड़ी महिलाएं जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है,इसी के तहत आज सखी मंडल की महिलाएँ सभी पंचायतो में रंगोली,पेंटिंग एवं फ़ोटो प्रतियोगिता का आयोजन करके सभी ग्रामीणों को जागरूक कर रही है।
मौके पर अभिमन्यु वर्द्धन, सबीना यासमीन, संचय दीक्षित,रॉकी रजक,स्वजीत सरकार,पूर्वासिष पांडे,रीमा मंडल,आरती माल पहाड़िया इत्यादि जेएसएलपीएस के कर्मी उपस्थित थे।