*मरकच्चो*:नवलशाही थाना कांड संख्या 69/ 2022 के दो अभियुक्तों को नवलशाही पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। मंगलवार को नवलशाही थाना में प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर श्रीराम पासवान ने बताया कि नवलशाही थाना अंतर्गत ग्राम कुंडीधनवार में 6 जुलाई को मुनिया देवी के घर में एवं 10 जुलाई की रात्रि गौरा देवी असनाबाद के घर में चोरी की घटना घटी थी। इसके अलावे मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलाडीह निवासी महेंद्र यादव के घर 5 जुलाई कि रात्रि में तथा जयनगर थाना अंतर्गत ईदगाह मोहल्ला 16 मई को सलमा खातून पति एहसान खान एवं एक जून को डंडाडीह पावर हाउस के पास मनीष पंडित एवं सरिता देवी के घर चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा किया गया था। उपरोक्त घरों से सोना चांदी का जेवर एवं कपड़ा चोरी की गई थी।वही ग्राम असनाबाद से जेवर के अलावे मोबाइल चोरी की गई थी ।इन सभी घटनाओं को लेकर कोडरमा पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के द्वारा एक टीम गठन किया गया था।गठित टीम मरकच्चो थाना प्रभारी सुमित साव, एसआई अशोक कुमार,साईबर सेल कर्मी कुणाल सिंह एव तेजस्वी के द्वारा 23 जुलाई के द्वारा बिहार के ग्राम मथुरापुर,थाना डालमिया नगर जिला रोहतास से रविंदर खरवार उम्र 21 वर्ष पिता स्वर्गीय विनोद खरवार को हिरासत में लिया गया तथा उसके घर से तलाशी के क्रम में चोरी की गई मोबाइल 6 पीस साड़ी को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के बयान के आधार पर ग्राम बारुन थाना बारुन जिला औरंगाबाद बिहार से अरविंद खरवार उम्र 40 वर्ष पिता स्व दफाली खरवार के घर छापेमारी किया गया तथा अरविंद खरवार से पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया। इन लोगों से पूछताछ करने पर सभी घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया गया। उक्त घटनाओं में शामिल अन्य अपराधियों का नाम पता बताया। जिस पर कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार अपराध कर्मी रविंद्र खरवार ने बताया कि हम लोगों का पुरुष एवं महिला का एक गैंग है ।महिलाएं लोग दिन में फेरी का काम के बहाने वैसे घरों को चुनती है जो नवनिर्मित मकान एकांत में हो। महिला गैंग के द्वारा पुरुष गैंग को इसकी जानकारी उपलब्ध करायी जाती है। पुरुष गैंग के द्वारा मधु बेचने के बहाने उन घरों का रेकी किया जाता है और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। वही इस घटना को डोमचांच अंचल निरीक्षक श्रीराम पासवान ने प्रेस वार्ता के दौरान लोगों से अपील की है कि ऐसे अनजान फेरीवाले तथा मधु बेचने वाले से सावधान रहने की जरूरत है ।अगर इस तरह लोगों को इस क्षेत्र में देखा जाए तो घरों के पास नहीं आने दे तथा शरण नहीं दें और तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें ताकि सत्यापन कर कारवाई किया जा सके। उपरोक्त घटनाओं में इसी तरह का कार्य कर घटना को अंजाम दिया गया है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...