*मोहनपुर चकरमा पेट्रोल पंप के समीप गिरा सूखा पेड़, कई घंटे तक सड़क जाम* 

*मोहनपुर चकरमा पेट्रोल पंप के समीप गिरा सूखा पेड़, कई घंटे तक सड़क जाम*

मोहनपुर: देवघर गोड्डा मुख्य मार्ग के चकरमा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को सूखा पेड़ गिर जाने से सड़क जाम हो गया। गनीमत रही कि किसी पर यह सुखा पेड़ों की डालियां कभी किसी वाहन या पैदल राहगीर पर नहीं गिरी । अन्यथा बड़ी अनहोनी हो हो जाती। इस बीच आसपास के लोगों ने आरोप लगाया कि वन विभाग टीम की ओर से सूखे पेड़ों को कभी भी नहीं कट जाता है। जबकि इन दिनों दिन भर में हजारों संख्या में लोग पैदल गुजरते हैं। साथ ही वाहन भी खूब गुजरते हैं। यही वजह है कि इन पेड़ों से कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

*अगर दे रहा है घटना का आमंत्रण तो आखिर कटवा क्यों नहीं रहे हैं सूखे पेड़*

मोहनपुर देवघर गोड्डा मार्ग पर सूखा पेड़ टूटकर सड़क पर गिरना पहली बार नहीं हुआ है। आसपास के कई इलाके में ऐसे कई पेड़ है। जो कब गिर जाए कहा नहीं जा सकता लोगों का कहना है कि जान के लिए खतरा बन चुके हैं। सूखे पेड़ों का आखिर प्रशासन सर्वे कटवा कर कटवा क्यों नहीं रहे ? जबकि इस तरह का पेड़ों का काटने का नियम बना हुआ है फिर भी जिम्मेदार अनदेखी कर रहे हैं।

*इस मुख्य मार्ग से अधिकारी भी गुजरते हैं फिर मोन क्यों*

इन रास्तों से होकर गुजरने वाले अधिकारी की नजर ना पड़े ऐसा हो नहीं सकता लेकिन सब कुछ देख कर अंजान बने रहना तो जैसे उनकी ड्यूटी में शुमार है। ऐसा नहीं है कि इन सूखे पेड़ों को काटा नहीं जाएगा कार्स सब होंगे लेकिन किसी बड़े हादसे के बाद सबक लेने जैसे सरकारी विभाग कार्यशैली हो गया हादसे के बाद जिम्मेदार पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के साथ-साथ व्यवस्था को दुरुस्त करने के तुरंत हो जनाब बनाई जाती है। ताकि उस समय लोगों को लगे की जिम्मेदारी को कितनी चिंता है।

Related posts

Leave a Comment