राजनीतिक संवाददाता द्वारा
रांची. मांडर विधानसभा सीट पर 23 जून को होने वाले बाइ इलेक्शन में कांग्रेस ने शिल्पी नेहा तिर्की को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. सीईसी के जेनरल सेक्रेटरी मुकुल वासनिक की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि शिल्पी नेहा तिर्की के नाम पर कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी ने सहमति जताई है. बता दें कि शिल्पी नेहा तिर्की के पिता हैं बंधु तिर्की. बंधु तिर्की इस सीट से 3 बार चुनाव जीत चुके हैं. आय से अधिक संपत्ति के दोषी पाए जाने पर विधानसभा से उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई थी. एसटी के लिए सुरक्षित मांडर विधानसभा सीट में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 जून है जबकि मतगणना 26 जून को होगी.
बता दें कि आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई कोर्ट ने विधायक बंधु तिर्की को सजा सुनाई थी. सजायाफ्ता होने की वजस से विधानसभा की उनकी सदस्यता खत्म हो गई थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने का फैसला किया. इस सीट पर 23 जून को मतदान होने हैं.
रांची के मांडर विधानसभा सीट से विधायक बंधु तिर्की पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में CBI के स्पेशल कोर्ट ने इसी साल 28 मार्च को दोषी पाते हुए 3 साल की सजा सुनाई थी. बंधु तिर्की पर कोर्ट ने 3 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था. मांडर विधानसभा सीट से बंधु तिर्की ने जेवीएम के टिकट पर चुनाव जीता था. इसके बाद बंधु कांग्रेस में चले गए. कोर्ट ने बंधु तिर्की को आय से 7.20 लाख रुपये अधिक संपत्ति अर्जित करने का दोषी पाया था