शिक्षा प्रतिनिधि द्वारा
बोकारो. बोकारो के इस्पात नगर के सेक्टर पांच स्थित मानव सेवा आश्रम में रहने वाली बेगूसराय की महिला ने अपने साथ गलत करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई. महिला ने यह भी बताया है कि प्रबंधक मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़कियों के साथ गलत करता है. उनमें से एक लड़की का गुरुवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई. वहीं दूसरी लड़की की तलाश की जा रही है.
मानव सेवा आश्रम द्वारा बताया गया कि दूसरी लड़की भाग गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी कुलदीप चौधरी ने एसडीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर मानव सेवा आश्रम की जांच का निर्देश दिया है. एसडीओ दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि डीसी के निर्देश पर जांच की गई है. रिपोर्ट सौपी जायेगी. आश्रम में 18 से अधिक उम्र की लड़कियों को रखने की जानकारी मिली है. हालांकि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा.
मानव सेवा आश्रम में दो वर्ष से लेकर अलग-अलग उम्र के बच्चे और कुछ बुजुर्ग भी रहते हैं, जो पूरी तरह अनाथ हैं. इनकी देखभाल की जिम्मेवारी आश्रम के संस्थापक महेंद्र प्रसाद के हाथों में है. प्रसाद ने ऐसे अनाथ बच्चों की सेवा के लिए इस आश्रम की स्थापना 1998 में की थी. तब से यह आश्रम हर माह कभी राशन के लिए जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाया करता था तो कभी समाज के सक्षम लोगों की ओर से मदद का इंतजार करता था. बावजूद इसके आश्रम के संस्थापक महेंद्र प्रसाद ने हार नहीं मानते हुए इतने लंबे समय तक आश्रम का संचालन जारी रखा. हालांकि अब ये नया मामला सामने आने के बाद आश्रम पर सवाल खड़े हो रहे हैं.