गोमो। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रेल महा प्रबन्धक अनुपम शर्मा का गोमो स्टेशन आगमन पर रेल अधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान रेल अधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं सहित हो रहे विकास कार्यों की जानकारी महा प्रबन्धक को दिए। इस अवसर पर द चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के अध्यक्ष धीरज कुमार के द्वारा रेल महा प्रबन्धक को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें लिखा गया है कि रेलवे की फुटपाथ जमीन से हटाए गए दुकानदारों को आवंटन द्वारा ही सही जीविकोपार्जन हेतु जगह दिया जाए। लोको बाज़ार एवं सिकलाइन की जर्जर सड़क का निर्माण किया जाए। जमुनिया नदी में जलापूर्ति के लिए जर्जर हुए कुवें की मरम्मती एवं गोमो स्टेशन के चौराहे पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की प्रतिमा को स्थापित की जाए आदि बातें पत्र में लिखी गई है।
मौक़े पर चीफ यार्ड मास्टर बी सी मण्डल, ए ई एन नितिन मंगलवाल, आई ओ डबलू मनीष कुमार सहित द चेबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष धीरज कुमार, अनिल कुमार, बाले सरदार आदि लोग मौजूद थे।