अफसर का जवाब सुन भड़के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

राजनीतिक संवाददाता द्वारा
लोहरदगा. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हमेशा से चर्चा में रहते हैं. बन्ना गुप्ता इस बार अफसरों को फटकार लगाने के कारण चर्चा में हैं. उन्होंने अधिकारियों को काम नहीं करने के कारण न केवल हड़काया बल्कि अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दे दी. दरअसल जिले में जन सुनवाई कार्यक्रम में भाग लेने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों की शिकायत सुनी और तत्काल कार्य करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन भी किया
मंत्री ने फोन कर कहा कि मैं झारखंड का हेल्थ मिनिस्टर बोल रहा हूं, इनकी यह परेशानी है, मेरा पत्र जाएगा, इनको दौड़ाइएगा नहीं, इलाज कीजिएगा..ठीक है..! सुबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता लोहरदगा में जन सुनवाई कार्यक्रम में आम जनता की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को इसी लहजे में निर्देश दे रहे थे। जिले के अधिकारी को जब मंत्री ने फोन कर पब्लिक के किसी समस्या का समाधान करने को कहा, तो उधर से अधिकारी ने जवाब दिया कि..देखते हैं. अधिकारी की जुबान से ये जवाब सुनकर मंत्री का पारा गरम हो गया.
इस जवाब को सुनने के बाद बन्ना ने तल्ख लहजे में कहा कि- आपको देखने के लिए फोन नहीं किए हैं. काम करने के लिए फोन किए हैं. जनता की जो समस्या है उसे दूर कीजिए, काम कीजिए, वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें किससे बात कर रहे हैं मालूम है ना.
जिला कांग्रेस कार्यालय में जनसुनवाई में करीब 60 की संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मंत्री का आवेदन दिया. आवेदन पढ़कर मंत्री संबंधित विभाग के अधिकारी को फोन लगाते और उन्हें निर्देश देते. मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू सहित कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि जन सुनवाई में बहुत सारे मामले आए हैं. कुछ तो भूमि से संबंधित हैं, कुछ पुलिस, कुछ स्वास्थ्य, पेंशन मामले से जुड़े हैं. मैंने तत्काल संबंधित अधिकारियों को फोन पर निर्देश दे दिया है. कुछ नीतिगत मामले हैं. जिन्होंने आवेदन दिया है उनको त्वरित कार्रवाई से मैंने अवगत भी कराया है.
उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रभारी अविनाश पांडे के निर्देश पर सभी मंत्री अलग-अलग जिले में जाकर जन सुनवाई कर रहे हैं ताकि जनता को विश्वास हो कि यह उनकी सरकार हैं. कल हमने जमशेदपुर में जनसुनवाई की थी आज लोहरदगा में कर रहा हूं।

Related posts

Leave a Comment