कटकमसांडी (हजारीबाग) पेलावल ओपी क्षेत्र के छड़वा डैम से 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। युवक खाकी रंग का पाजामा, ब्लू रंग का टी शर्ट एवं उसके ऊपर काले रंग का ट्रैक सूट पहने हुए है। मृतक की लंबी दाढ़ी एवं लंबे बाल है। शव के चेहरे को मच्छलियों ने नोच डाला है। शुक्रवार के सुबह मार्निंग वाक के दौरान ग्रामीणों ने शव को डैम में उतराते हुए देख पेलावल पुलिस को खबर दी। पेलावल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए एचएमसीएच अवस्थित पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया। पुलिस घटनाक्रम की जानकारी जुटाने में लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो दिन पूर्व मृतक की हत्या कर डैम में डाले जाने की बात कही गई।
छड़वा डैम से अज्ञात युवक का शव बरामद
