गोमो। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के शुभ अवसर पर द चैंम्बर ऑफ कॉमर्स गोमो की ओर से गोमो स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर बने नेताजी की प्रतिमा पर व्यवसायियों के द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस दौरान व्यवसायियों के द्वारा केक काट कर तथा एक दूसरे को केक खिलाकर खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर द चेंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि लोगों को नेताजी के द्वारा बताई गई राहों पर चलने की जरूरत है। नेता जी का गोमो के लोगों से खास लगाव था। 18 जनवरी 1941 को नेताजी इसी स्टेशन से कालका मेल पर सवार होकर गए थे। फिर उन्हें कहीं दोबारा नहीं देखा गया। इसी वजह से उनकी याद में प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर एक गार्डन बनाकर नेताजी की प्रतिमा लगाई गई है। हम सभी व्यवसायियों के द्वारा हर वर्ष 18 जनवरी को निष्क्रमण दिवस तथा 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है।
इस खुशी के मौके पर अध्यक्ष धीरज कुमार, सचिव समित होरो, उपाध्यक्ष सोनू स्वर्णकार ,अनिल ,अमर, वजीउल्लाह, राजेश सिंह,राजेश बरनवाल, दीपांकर , दीपक, विशाल, धुर्व यादव , सहित भारी संख्या में व्यवसाई गण के इलावे भाजपा नेता अजय कुमार सिंह मौजूद थे ।