सतगावां। प्रखंड के स्थानीय लोग कई वर्षों से आरसीडी रोड़ से नावाडीह भाया बाद तक के जर्जर पथ के पुनर्निर्माण के लिए लगातार अपने स्थानीय विधायक डॉ नीरा यादव से मांग करते आ रहे थे। जो सड़क पहले से है परंतु उसकी स्थिति काफी दयनीय है, सड़क काफी जर्जर हो चुकी है । खास कर बरसात के दिनों में तो इसकी स्थिति बद से बदतर हो जाती है। इस पथ के बन जाने से कई गांव को लाभ मिलेगा। मुख्यतः बाद, नावाडीह,कैरी,बिशनीडीह,लोहार,बे लाटांड आदि लाभान्वित होंगे। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बराबर सड़क की दुर्दशा की शिकायत मिल रही थी। पहले से कैरी और नावाडीह के बीच बड़ी सकरी नदी में हाई लेवल पुल बन रहा है जो कि अंतिम चरण में है। अब सड़क का जीर्णोद्धार हो जाने से ग्रामीण उसपार दूसरे गांव भी आसानी से बरसात के मौसम में भी जाया करेंगे। यह सौगात स्थानीय विधायक द्वारा दिया गया जो कि मील का पत्थर साबित होगा। अब जल्द ही इस सड़क के बनने का सपना सच होने वाला है। स्थानीय अविनाश कुमार, विजय कुमार,संतोष साव,भूषण कुमार,कपिल रविदास,संतोष राजवंशी,मुनीलाल यादव,नीरज यादव,महेंद्र राजवंशी,सीताराम रविदास,कौशल राणा,संदीप राणा,रामविलास यादव, कपिल यादव आदि ग्रामीणों ने कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव के प्रति आभार जताया है।
Related posts
-
नीलगाय को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा महिला समेत आधा दर्जन व्यक्ति घायल
पाटन (पलामू ): -पाटन थाना क्षेत्र के भंडार गांव के पास रविवार की शाम अचानक नीलगाय... -
अनाधिकृत रूप से जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट व छेड़खानी का आरोप
संवाददाता प्रिंस मिश्रा बरहरवा। थाना क्षेत्र के सिरासीन गांव में जबरन घर में घुसकर मारपीट,छीनताई व... -
मिर्जाचौकी में विवाहिता युवती के साथ बड़े भाई ने की मारपीट, इलाज कराने पहुंची सदर अस्पताल
साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फाटक के समीप की रहने वाली विवाहिता युवती पूजा कुशवाहा के...