News Agency : जम्मू कश्मीर में तेजी से बदलते हालातों के बीच ही राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक अहम अपील की है। राज्यपाल मलिक ने घाटी के नेताओं से कहा है कि वे शांत रहें और सुरक्षा व्यवस्था के मुद्दों को बाकी मुद्दों के साथ न मिलाएं। आपको बता दें कि घाटी में अतिरिक्त जवानों की तैनाती के बीच ही शुक्रवार को अमरनाथ यात्रा को कैंसिल कर दिया गया। साथ ही सभी पर्यटकों से अपील की गई है कि वे घाटी छोड़कर चलें जाएं। इन सबके बीच ही घाटी के नेताओं जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला शामिल हैं, उन्होंने मुलाकात की है। पीडीपी की मुखिया महबूबी मु्फ्ती के अलावा पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन और इमरान रजा अंसारी के साथ ही जेएंडके पीपुल्स मूवमेंट पार्टी के शाह फैसल ने राज्यपाल से मुलाकात कर कहा है कि घाटी में तमाम अफवाहों को शांत कराएं। मुफ्ती ने सभी नेताओं के साथ मुलाकात के बाद उनका शुक्रिया ट्वीट कर अदा किया। इस मीटिंग के बाद राज्यपाल की ओर से बयान जारी किया। राज्यपाल ने कहा, ‘सरकार ने अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द वापस लौटने को कहा है। कुछ खतरनाक तत्व जो इस इलाके से वाकिफ नहीं हैं और आतंकी या फिर आत्मघाती हमलों में मददगार साबित हो सकते हैं।’ बयान में आगे कहा गया है, ‘ऐसे में यह राज्य की जिम्मेदारी है कि वह सभी नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखे। इस वजह से सावधानी बरतते हुए ही यात्रियों और पर्यटकों को वापस चले जाने को कहा गया है। यह सिर्फ यह सुनिश्चित करने के लिए है कि किसी भी तरह का आतंकी हमला उन पर न होने पाए।
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...