News Agency : बिहार के कटिहार जिले में पुलिस ने पुलिस पर ही कार्रवाई की है. कार्रवाई डीजीपी के आदेश पर की गई है. दरअसल बिहार के कटिहार में पुलिस द्वारा रोड पर जबरन पैसा वसूलने का मामला सामने आया है. इसी को लेकर पोठिया थाना में तैनात एएसआई सहित तीन लोगों को डीजीपी के आदेश पर गिरफ्तार कर लिया गया है. कटिहार पुलिस ने एएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर पोठिया थाना में तैनात ASI समेत तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. वहीं पोठिया थाना प्रभारी समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय को सूचना मिली थी कि कटिहार के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी में रोड से गुजरने वाली गाड़ियों से जबरन वसूली की जा रही है. डीजीपी के निर्देश पर कटिहार पुलिस की विशेष टीम ने कार्रवाई की. पुलिस टीम ने पैसे वसूलते हुए पोठिया थाना के एएसआई संजीत पासवान सहित अन्य तीन लोगों को दो हज़ार रुपया के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में एएसआई संजीत पासवान की गिरफ्तारी के बाद से पोठिया ओपी प्रभारी अमजद अली भी फरार हैं. पुलिस ने पोठिया थाना प्रभारी, एएसआई समेत कुल 6 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गिरफ्तार एएसआई के घर से 30 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद ही पता चलेगा कि यह रुपये किस तरह का है. विकास कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले में पोठिया थाना प्रभारी अमजद अली की भूमिका संदिग्ध है. अमजद अली अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
Related posts
-
घात लगाए सात लोगों ने पीछे से वार कर एक 35 वर्षीय व्यक्ति का सर फोड़ किया लहूलुहान, मामला पहुंचा थाना
कामेश्वर साह संवाददाता फुल्लीडुमर बांका फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव में 9 नवंबर 2024 रात... -
नशे की हालत में 45 साल के व्यक्ति ने तीन बच्चियों के साथ बहला-फुसलाकर गलत हरकत का प्रयास किया।
रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह औरंगाबाद :- जिले के रफीगंज प्रखंड में नशे की हालत में... -
जल नल योजना का मोटर हुई चोरी
छानबीन करने को लेकर दिया बांका टाउन थाना में आवेदन बांका से संवाददाता श्रीकान्त यादव की...