News Agency : महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने योगगुरु बाबा रामदेव की आर्युवेदिक कंपनी पतंजलि को four hundred एकड़ जमीन दी है। देवेंद्र फडणवीस सरकार ने योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को लातूर जिले में ये जमीन ली ,लेकिन सबके खास बात ये है कि महाराष्ट्र सरकार ने पतंजलि को ये जमीन fifty प्रतिशत कम कीमत दी। न केवल रेट में fifty प्रतिशत की छूट दी गई बल्कि उसके साथ-साथ अन्य कई तरह के ऑफर भी दिए गए हैं। पतंजलि को ये जमीन सोयाबीन प्रोसेसिंग यूनिट बनाने के लिए दी गई है।आपको बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने पतंजलि को नागपुर में 230 एकड़ जमीन दी गई थी। ये जमीन पतंजलि को फूड एंड हर्बल पार्क बनाने के लिए दी गई, लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि तीन साल से अधिक वक्त बीत जाने के बावजूद इस जमीन पर किसी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का निर्माण नहीं हुआ है। ऐसे होने के बावजूद सरकार ने एक बार फिर से पतंजलि को न केवल जमीन दी बल्कि आधी कम कीमतों पर दी।लातूर में पतंजलि को दिए जाने वाले इस जमी को साल 2013 में सरकार ने भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड (BHEL) के लिए किसानों से खरीदा था। इस खरीद के दौरान किसानों को भरोसा दिलाया गया था कि कंपनी सेटअप के बाद उन्हें नौकरी का भरोसा दिया गया,लेकिन अब इस जमीन को पतंजलि के हाथों बेच दिया गया है।
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...