पटना : राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने शनिवार को कहा है कि पटना सहित राज्य के चार जिलों में सड़कों के जीर्णोद्धार पर 33.90 करोड़ की मंजूरी दी गयी है. इसके तहत एक उच्चस्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण के साथ-साथ 15.20 किमी लंबाई में सड़कों को मजबूत बनाया जायेगा और चौड़ाई बढ़ायी जायेगी. जिन जिलों की योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है उनमें पटना, गया, भभुआ व गोपालगंज शामिल हैं. राजधानी पटना के राजवंशी नगर में सड़क से जुड़ी योजनाओं के लिए दो करोड़, 15 लाख, गोपालगंज में रतन सराय नवादा से मांझागढ़-धरम परसा सड़क के लिए पांच करोड़, 27 लाख, गया जिले में पाइबिगहा बाजार से बालाबिगहा गांव के बीच दरघा नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल बनाने के लिए 12 करोड़ 37 लाख, भभुआ में एनएच 279 से चैनपुर-बिउर-जीटी रोड भाया दतियांव-कुडासन-महेसुआ-नरांव सड़क के लिए 13 करोड़ 68 लाख रुपये की विभाग ने मंजूरी दी है. मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि भभुआ में ही जयप्रकाश चौक से भभुआ बस स्टैंड तक बाइपास रोड को मजबूत करने व चौड़ाई बढ़ाने के लिए अखलासपुर मौजा में अर्जित भूमि के मुआवजा का भुगतान करने के लिए 42 लाख 60 हजार की स्वीकृति दी गयी है.
Related posts
-
घात लगाए सात लोगों ने पीछे से वार कर एक 35 वर्षीय व्यक्ति का सर फोड़ किया लहूलुहान, मामला पहुंचा थाना
कामेश्वर साह संवाददाता फुल्लीडुमर बांका फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव में 9 नवंबर 2024 रात... -
नशे की हालत में 45 साल के व्यक्ति ने तीन बच्चियों के साथ बहला-फुसलाकर गलत हरकत का प्रयास किया।
रिपोर्ट – प्रमोद कुमार सिंह औरंगाबाद :- जिले के रफीगंज प्रखंड में नशे की हालत में... -
जल नल योजना का मोटर हुई चोरी
छानबीन करने को लेकर दिया बांका टाउन थाना में आवेदन बांका से संवाददाता श्रीकान्त यादव की...