तंत्र साधना में अपनी मौसी को उतारा मौत के घाट

तंत्र साधना में अपनी मौसी को उतारा मौत के घाट

News Agency : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में शनिवार को अंधविश्वास और तंत्र साधना के चक्कर में एक युवती ने त्रिशुल घोंपकर अपनी सगी मां की बहन यानी मौसी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। हत्या की इस वारदात को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पाताहातु गांव में अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की आरोपित युवती को गांव से गिरफ्तार कर हाजत में रखा है। वहीं मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। शाम हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम अब रविवार की सुबह होगा।मृत महिला का नाम सुनीता गोप (30 वर्ष) है। हत्या करने वाली युवती का नाम भी सुनीता गोप (30 वर्ष) है। मृतक सुनीता का पति जयपाल गोप है। वो भू-अर्जन कार्यालय में संविदा पर अमीन का काम करता है। मृतक सुनीता गोप का ससुराल हरिला में है। पाताहातु गांव में उसका मायका है। हत्यारोपित युवती सुनीता पिछले कुछ दिनों से गांव में ही ओझा-गुणी का काम कर रही थी। उसने अपने घर में एक कमरे में पूजा कक्ष बना रखा है। वहीं पर एक त्रिशूल गाड़कर साधना करती थी।बताया गया कि उसकी मौसी सुनीता को पिछले कुछ माह से पैरों में दर्द रहता था। जब उसे पता चला कि बहन की बेटी ओझा-गुणी का काम कर रही है तो वो इलाज कराने के लिए अपने मायका पाताहातु आयी थी। शनिवार की सुबह वो इलाज के लिए तंत्र विद्या सीख रही सुनीता के पास गयी। बताया जा रहा है कि तंत्र विद्या और साधना के लिए सुनीता ने अपनी ही मौसी को कमरे के अंदर त्रिशूल से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को वहीं रखकर कमरे में बैठ गयी।घर वालों की नजर जब कमरे में पड़े शव और सुनीता पर गयी तो होश उड़ गये। इसके बाद तुरंत मृत सुनीता के पति जयपाल को फोन करके बुलाया गया। जयपाल ने गांव आकर पत्नी को मृत अवस्था में देखकर गांव के मुंडा को सूचना दी। मुंडा ने मुफ्फसिल पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शनिवार की दोपहर तीन बजे के बाद गांव जाकर हत्यारोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया और मृत महिला के शव को जब्त कर चाईबासा ले आयी।मुफ्फसिल थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि हत्याकांड को अंधविश्वास के चक्कर में अंजाम दिया गया है। हत्या के लिए त्रिशूल का प्रयोग किया गया है। हत्यारोपी युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। त्रिशूल भी जब्त कर लिया। मृत महिला के शव का पोस्टमार्टम अभी नहीं हो पाया है। रविवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

Related posts

Leave a Comment