News Agency : गृह मंत्रालय के सूत्रों से बड़ी खबर आ रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कार्रवाई से घबराई पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने जम्मू कश्मीर में नया अलगाववादी ग्रुप बनाया है. पाकिस्तान ने कश्मीर के कुछ अलगाववादियों की मदद से चोरी छिपे इस ग्रुप को बनाया है.सूत्रों के मुताबिक, नए ग्रुप का प्रेसिडेंट इरशाद अहमद मालिक को बनाया गया है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वो लश्कर का आतंकी रह चुका है. इस नए ग्रुप में लश्कर के आतंकियों को भी शामिल किया है. इस ग्रुप को कश्मीर के साथ-साथ जम्मू में सेना और सुरक्षा बलों के खिलाफ बड़े प्रदर्शन की जिम्मेदारी दी गई है.गृह मंत्री का पद संभलाने के बाद से ही अमित शाह एक्शन में हैं. जम्मू-कश्मीर पर उनका खास फोकस है. बीते दिनों सुरक्षाबलों और राज्यपाल सत्यपाल मलिक से उन्होंने मुलाकात की थी. गृहमंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया था कि आतंकियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी.इस साल सेना ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन आल आउट चला रखा है. इस साल one hundred से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है. इसमें अधिकतर लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी शामिल हैं. बीते दिनों सुरक्षाबलों ने जाकिर मूसा को भी मार गिराया था. जाकिर मूसा, आतंकियों का पोस्टर ब्वॉय था.
Related posts
-
आजकल बाल दाढ़ी रखना भी एक अलग अंदाज है।
पुराने समय में, लोगों को बहुत बड़ी दाढ़ी पसंद नहीं थी। लेकिन अब यह एक ट्रेंड... -
पुलिस प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक ने संयुक्त रूप से किया चेक पोस्ट का निरीक्षण
धनबाद: पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार ग. दाभाडे तथा व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी ने मंगलवार को संयुक्त... -
मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना
धनबाद के छह विधानसभा के लिए मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक...