नई दिल्ली। 2019 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) अब अपने अंतिम दौर में आ पहुंचा है। रविवार यानी 19 मई को बची हुई 59 लोकसभा सीटों पर अंतिम चरण के मतदान के साथ ही एक महीने से ज्यादा समय तक चले इस चुनाव का समापन हो जाएगा। इसके बाद 23 मई को चुनाव नतीजे तय करेंगे कि देश में आने वाली सरकार किसकी होगी। चुनाव परिणाम को लेकर शुक्रवार को पीएम मोदी (Narendra Modi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दावा किया कि देश में एक बार फिर एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी पीसी में कहा कि नरेंद्र मोदी 2019 का लोकसभा चुनाव हार रहे हैं। इस बीच कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने चुनाव परिणाम को लेकर एक बड़ी बात कही है।
प्रियंका गांधी ने सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्यारे दोस्तों, 60 दिनों से ‘एक व्यक्ति-एक वोट’ यानी सबकी राजनीतिक बराबरी का जोशीला चुनाव प्रचार अभियान आपके प्यार से सम्भव हुआ। BJP की तमाम कोशिशों के बावजूद हमने चुनाव को रोजगार, खेती और कमाई के मुद्दों से भटकने नहीं दिया। 23 तारीख को न्याय और जनता की आवाज की जीत निश्चित है।’ आपको बता दें कि अंतिम चरण के मतदान में पूर्वी यूपी की भी 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन सीटों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी और सीएम योगी का गढ़ गोरखपुर भी शामिल है।
गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में भाजपा कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में पांच साल पूर्ण बहुमत की सरकार रही और 23 मई के बाद एक बार फिर से पूर्ण बहुमत की ही सरकार बनने जा रही है। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी ने पत्रकारों से कोई सवाल नहीं लिया। पत्रकारों के सवालों के जवाब अमित शाह ने ही दिए। इसके बाद पीएम की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कांग्रेस समेत विपक्ष ने सवाल खड़े किए और प्रेस कॉन्फ्रेंस को पीएम के ‘मन की बात’ बताया। विपक्ष ने कहा कि पीएम सवालों से डरते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तंज कसते हुए कहा, ‘बधाई हो मोदी जी! बेहतरीन प्रेस कॉन्फ्रेंस! अगली बार अमित शाह आपको कुछ सवालों के जवाब देने की अनुमति दे सकते हैं। बहुत बढ़िया!’ वहीं अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर लड़ा गया। बेरोजगारी, किसान समस्या, राफेल का भ्रष्टाचार, नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स, बदहाल अर्थव्यवस्था लेकिन, मोदी जी ने इनका कोई जवाब नहीं दिया। राहुल ने कहा कि यह अजीब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। सुना है दरवाजा बंद कर दिया गया है और कुछ पत्रकारों को घुसने नहीं दिया जा रहा है। बंद कमरे में प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है।