News Agency : चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बिगड़े बोल पर दूसरी बार लगाम लगाया। आयोग ने आजम खान को एक बार फिर से two दिन तक प्रचार करने से रोक दिया है। आजम खान one मई की सुबह half dozen बजे से forty eight घंटों तक के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे। इन forty eight घंटों के दौरान आजम खान चुनावी रैली, रोड शो, इंटरव्यू, पब्लिक कॉन्टैक्ट नहीं कर पाएंगे। आजम खान ने five अप्रैल, 7 अप्रैल, 8 अप्रैल, nine अप्रैल और twelve अप्रैल को उत्तर प्रदेश के अलग अलग जगहों पर विवादित बयान दिया था और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था। जिसके तहत चुनाव आयोग की तरफ से यह कार्यवाई की गई।
बता दें कि इससे पहले चुनाव आयोग ने भाजपा उम्मीदवार जया प्रदा पर आपत्तिनजक टिप्पणी करने के लिए बैन लगाया था। जया प्रदा पर टिप्पणी के लिए चुनाव आयोग ने आजम खान पर seventy two घंटे का बैन लगाया था. आजम खान पर लगा ये बैन sixteen अप्रैल से प्रभावी था।