New Agency : दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए पांच सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। बांका सीट पर सबसे पहले मतदान शुरू हुआ है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। पूर्णिया में पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार दस बीेएमपी जवान घायल हो गए हैं। कुल 4.2% वोटिंग हुई है। पूर्णिया में 4%, भागलपुर में 7%, बांका में 4% किशनगंज में 3 % और कटिहार में 3 % वोटिंग की खबर है। दूसरे घंटे में इन पांच सीटों पर 12% वोटिंग की खबर है।
पूर्णिया में कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी की वजह से वोटर नाराज हैं। मतदान शांतिपूर्ण जारी है। मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। खासकर, महिलाओं में उत्साह चरम पर है। सुबह से सभी बूथों पर महिलाओं की लंबी कतारें देखी जा रही है।
पहले मतदान फिर जलपान, ये नारा सुनाई दे रहा है। लोकसभा क्षेत्र किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है और आयोग पर इन सीटों पर शांतिपूर्वक मतदान कराने की जिम्मेदारी है।