तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर चुनाव निरस्त किए गए हैं। मंगलवार शाम चुनाव आयोग ने इस बात की पुष्टि की। 10 अप्रैल को डीएमके उम्मीदवार के.आनंद और उनकी पार्टी के दो कार्यकर्ताओं के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा। इस दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। इसके बाद आयोग ने 14 अप्रैल को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से यहां के चुनाव निरस्त करने की अपील की, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
वेल्लोर में दूसरे चरण के अंतर्गत 18 अप्रैल को मतदान होना था। शीर्ष अदालत में दाखिल की गई याचिका में तमिलनाडु चुनाव में धनबल के उपयोग की आशंका जताई गई है, इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आयोग से जवाब मांगा है।
इसके बाद आयोग ने 14 अप्रैल को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से यहां के चुनाव निरस्त करने की अपील की, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। वेल्लोर में दूसरे चरण के अंतर्गत 18 अप्रैल को मतदान होना था। शीर्ष अदालत में दाखिल की गई याचिका में तमिलनाडु चुनाव में धनबल के उपयोग की आशंका जताई गई है, इस पर सुप्रीम कोर्ट ने आयोग से जवाब मांगा है।