News Agency : शकील अहमद ने ट्वीट किया, मैंने कल बिहार की मधुबनी संसदीय सीट से अपना पर्चा भरने का फ़ैसला लिया है. मैं अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को भेज रहा हूं.
शकील अहमद का यह कदम बिहार में महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. शकील अहमद ने कहा था, ‘मैंने पार्टी (कांग्रेस) के चिन्ह के लिए आग्रह किया है. शकील अहमद 1998 और 2004 में मधुबनी सीट से लोकसभा सदस्य रहे थे. वे 1985, 1990 और 2000 में विधायक चुने गए थे.
शकील ने राबड़ी देवी के नेतृत्व वाली बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य किया तथा 2004 में केंद्र में सत्तासीन रहे मनमोहन सिंह की सरकार में संचार, आईटी और गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री रहे थे.