
मेष
सेहत में सुधार होगा, भाई-बहनों का सम्मान करें, दही दान करें.

वृषभ
कारोबार में उतार-चढ़ाव कम होगा, किसी भी काम में देरी न करें, पपीता दान करें.

मिथुन
मुकदमे में विजयी होंगे, किसी विद्वान की सलाह लें, सरसों दान करें.

कर्क
दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी, मन की परेशानी कम होगी, पीतल के बर्तन दान करें.

सिंह
जीवन में तनाव बढ़ेगा, बड़ों का सम्मान करें, तांबे का बर्तन दान करें.

कन्या
बच्चों की चिंता खत्म होगी, धन किसी को उधार न दें, गुड़ का दान करें.

तुला
नौकरी में परिवर्तन होगा, रिश्तों में मधुरता आएगी, मीठी वस्तुओं दान करें.

वृश्चिक
सेहत में सुधार होगा, कारोबार में कम लाभ होगा, फल-सब्जी दान करें.

धनु
यात्रा का योग बनेगा, संतान पक्ष से खुशी मिलेगी, सफेद वस्तुओं का दान करें.

मकर
अपनी वाणी में सच्चाई लाएं, धन का फायदा होगा, साबुत मूंग दान करें.

कुंभ
आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी, खान-पान का ध्यान रखें, पीली मिठाई दान करें.

मीन
काम का नया अवसर मिलेगा, बड़ी यात्रा टाल दें, चावल दान करें.