राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बुधवार को केक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने शायराना अंदाज में एनडीए सहित कई सरकारी जांच एजेंसियों पर निशाना साधा. वहीं अब लालू प्रसाद के इस ट्वीट का जवाब भाजपा नेता व बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में राजद सुप्रीमो की शायरी वाली ट्वीट के तर्ज पर उनका कार्टून को शेयर किया है और उनके जेल यात्रा और भ्रष्टाचार पर निशाना साधा है.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने अपने ट्वीट में राजद प्रमुख लालू प्रसाद का कार्टून पोस्ट करते हुए लिखा है कि ’मैं भ्रष्टाचार में गिरा इतना की पहुंचा सीधा जेल , अब हालत ये है की शेरो शायरी कर रहा हूँ जेल से मेल और दो साल से नहीं मिल रही है बेल. मंगल पाण्डेय द्वारा इस दौरान मंगल पाण्डेय ने अपने ट्विटर हैंडल से उदास बैठे लालू प्रसाद के कार्टून को भी शेयर किया.
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है- ”मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है, जो मंजूरे जनता होता है.” साथ ही उन्होंने एक कार्टून भी ट्विटर पर साझा किया है. इस कार्टून पर लिखा है- ”न मैं गिरा, न मेरे हौसलों के मीनार गिरे, मगर मुझे गिराने में कई लोग बार-बार गिरे.”
राजद प्रमुख लालू द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किये गये कार्टून में जंजीर में उनका पैर जकड़ा हुआ दिख रहा है , वहीं विरोधी दलों भाजपा और जदयू के साथ-साथ आरएसएस लालू प्रसाद यादव को जंजीर से बांधने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा सरकारी एजेंसियों इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई के साथ-साथ पीएमओ भी लालू प्रसाद यादव को जकड़ने की कोशिश कर रहे हैं और लालू प्रसाद यादव मुस्कुरा रहे हैं.