विजय सिन्हा, देवघर : बाबा नगरी में महाशिवरात्रि आस्था व श्रद्धा साथ मनाया गया सोमवार देवाधिदेव महादेव की नगरी में शिवरात्रि को लेकर पौ फटते ही बाबा मंदिर में जलापर्ण हेतु भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सबसे पहले बाबा का जलार्पण करने के लिये सभी श्रद्धालुओं की होड़ सी लगी थी, इसलिये युवा वर्ग ढाई से तीन बजे रात से ही बाबा मंदिर के प्रांगण में पहुंचना शुरू कर दिया और देखते ही देखते मंदिर प्रांगण खचाखच भर गया, देवघर-बाबा नगरी में महाशिवरात्रि आस्था व श्रद्धा साथ मनाया गया इस अवसर पर अपने भोले बाबा दुल्हा बने बाबा की बारात में शामिल होने के लिए पूरा देवलोक धरती पर उतर आया भूत, प्रेत, डाकिन, किचिन, साधु संत समेत 40 से अधिक देवगण
शामिल हुए इसमें मुख्य आकर्षण पुलवामा में शनिक पे हुए हमले दैत्य और सर्प भी बारात में शामिल था।
पुरे शहर में बारात भ्रमण के बाद रात बाबा मंदिर परिसर पहुंची इसमें सामिल होनें के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी बारात जीस-जीस मार्ग से गुजर रही थी बारात में सामिल होने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी बारात एक जनसैलाब की तरह प्रतित हो रहा था।
पुरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। जीसमें मुख्य आकर्षण विद्युत सज्जा तो पुरा षहर ही मुख्य आकर्षण का केन्द्र था। पुरे बारात पर ड्रोन कैमरे द्वारा नजर रखी जा रही थी तथा बारातीयों पर पुष्प वर्षा भी ड्रोण कैमरा के द्वारा किया गया. षिव के बारात में हांथी, घोड़ा ,और ऊँट भी सामील थे। भक्तो के स्वागत में पुरा शहर उमड़ पड़ा था और देष विदेश से आये श्रधालुओं की सेवा में भी शहर के लगे थे। ज्ञात हो की बाबा धाम में 1994 से शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है ये 26वाँ वर्ष है। आयोजन को सफल बनाने में शहर के पूर्व मेयर राजनारायण खबाडे़ उर्फ बबलु खबाडे़ का अहम योगदान रहता है श्री खबाडे़ आयोजन के अध्यक्ष भी है।