प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन भैंसवाड़ा में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचीं। जशोदा बेन ने रात्रि विश्राम भैंसवाड़ा में ही किया।
इसके बाद वे शनिवार दोपहर को भैंसवाड़ा से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गईं। रास्ते में लेटा के पिपलेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए। जशोदा बेन ने महादेव के दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना की। लेटा मठ के महंत रणछोड़ भारती से आशीर्वाद लिया। चुनरी ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान ढोल की थाप बजी तो जशोदा बेन भी झूम उठीं। इस अवसर पर मधु शर्मा, अशोक भाई मोदी, सुरेश भाई जैन, महावीर, रतीलाल, सोहन चौधरी, मेघराज चौधरी, जवानमल व इंद्रमल सहित ग्रामीणों ने स्वागत किया। इससे पूर्व जशोदा बेन ने आहोर के चामुंडा माता के दर्शन किए। उल्लेखनीय है कि राजस्थान का जालौर जिला गुजरात सीमा पर स्थित है।