बीते कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इसका असर दोनों देशों के शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. भारतीय बाजार में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा टूट गया तो वहीं पाकिस्तान का कराची स्टॉक एक्सचेंज 1600 अंक तक फिसल गया.सेंसेक्स 68.28 अंक यानी 0.19 प्रतिशत घटकर 35,905.43 पर बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स में 239.67 अंक की गिरावट देखी गई थी. वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 28.65 अंक यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 10,806.65 अंक पर बंद हुआ.
ब्रोकरों के अनुसार बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टरों में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों का भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन करने के बाद बदले हालात में निवेशकों के रुख में बदलाव हुआ है. इस वजह से बाजार में बिकवाली बढ़ी है. इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट भी शेयर बाजार में फिसलन की वजह है.
कारोबार के दौरान पाकिस्तान के कराची स्टॉक एक्सचेंज (केएसई- 100) इंडेक्स में 1600 अंकों तक की गिरावट देखी गई. कराची का शेयर बाजार पिछले दो दिन में 2000 अंक टूट गया है. हालांकि बाद में कराची स्टॉक एक्सचेंज में रिकवरी देखी गई और यह 364 अंक टूट गया है. बता दें कि मंगलवार को केएसई- 100 इंडेक्स 785.12 अंक यानी 1.98% गिरकर 38,821.67 अंक पर बंद हुआ. बीते 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद कराची स्टॉक एक्सचेंज को 6 फीसदी का नुकसान हुआ है.
डॉलर के मुकाबले रुपये के 25 पैसे गिरकर 71.32 रुपये के स्तर पर चले जाने से भी शेयर बाजार प्रभावित हुआ. दिन में कारोबार के दौरान रुपया एक समय 71.49 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक गिर गया था.