स्पेन के जाउमे मुनार, बोलिविया के ह्यूगो डेलिएन, स्लोवेनिया के अलजाज बडेने और कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलीसीमे ने यहां जारी रियो ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, खिताब के प्रबल दावेदार आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम और इटली के फेबियो फेग्निनी पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए थे।
एटीपी रैंकिंग में 66वें पायदान पर काबिज मुनार का सामना क्वार्टर फाइनल में ऑगर-अलीसीमे (64) के खिलाफ होगा जबकि डेलिएन (113) बडेने से भिड़ेंगे।
21 वर्षीय मुनार ने तीन घंटे तक चले कड़े मुकाबले में ब्रिटेन के कैमरुन नोरी (62) को 7-6 (6), 5-7, 7-6 (4) से मात देकर अगल दौर में जगह बनाई। डेलिएन ने स्पेन के रोबटरे कार्बालेस (114) को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से पराजित किया।
दूसरी ओर, बडेने ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए ब्राजील के थियागो मोनटिएरो (126) को 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
18 वर्षीय ऑगर-अलीसीमे ने चिले के क्रिस्टियन ग्रेन (91) को एक घंटे और 46 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-4 से पराजित किया।