प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय गोमो में 88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का हुआ आयोजन।

गोमो। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पुराना बाजार गोमो में 88 वीं त्रिमुर्ति शिव जयन्ति महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दीप नारायण सिंह प्रदेश महासचिव जनता दल( यू ) सह प्रधान संयोजक युथ फोर्स, तथा विशिष्ट अतिचि ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी, डायरेक्टर ब्रह्माकुमारीज बोकारो, ब्रह्माकुमार शैलेष भाई बोकारो से विशेष प्रधारे थे। इस कार्यक्रम में शिवजयन्ति का विस्तारपूर्वक परिचय कुसुम दीदी ने देते हुए बताया शिव भक्त शिव रात्रि में विशेष उपवास व्रत करते है। वास्तव में सच्या व्रत तो काम, क्रोध आदि विकारों का मन से सेवन न करना, बुद्धि में धारण नहीं करने की निशानी है। जागरण अर्थात् मन के नेत्र को खोलना है। ज्ञान नेत्र को खोलने का यादगार है। शिव पिता से स्नेह ही हमारी बुद्धि को शुद्ध करने का कार्य करता है। शिव परमात्मा की याद कर अपने भण्डारा और भण्डारी भरपूर करें। मुख्य अतिथि दीप नारायण सिंह ने कार्यक्रम में आकर बहुत खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे इस सभा में आकर बहुत खुशी का अनुभव हो रहा है। ब्रह्माकुमारी संस्था मनुष्य का जीवन को बदलने का कार्य कर रही है। सभी से उन्होंने संस्था में आकर परमात्मा को जानने का आग्रह किया। कार्यक्रम में शिव महिमा पर बहुत सुंदर नृत्य बच्चों ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जन्मदिन पर केक कटिंग कर सभी ने शिव जयंती मनाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में बीके स्नेहलता दीदी, सुषमा बहन, ओम प्रकाश अग्रवाल, रौशन भाई, पंदन भाई, तथा सभी ब्रह्माकुमारी बहनों भाइयों का सहयोग सराहनीय रहा।

Related posts

Leave a Comment