शिक्षा प्रतिनिधि द्वारा
गढ़वा. झारखंड के गढ़वा में 42 डिग्री की भीषण गर्मी अब बच्चों पर कहर बरपा रही है. गढ़वा जिले में कई ऐसे विद्यालय हैं जहां से गर्मी की वजह से बच्चे बीमार हो जा रहे हैं और बेहोश हो जा रहे हैं. भीषण गर्मी और लू की चपेट में आने से केतार प्रखंड के अंतर्गत अलग-अलग स्कूलों के आठ बच्चे बेहोश हो गए, जिसमे मध्य विद्यालय केतार के तीन छात्र हिमांशू, सुप्रिया और रितिका बेहोश हुए.
वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय कध्वन के एक छात्रा सृष्टि, प्राथमिक विद्यालय गुरुर में वर्ग दो की तीन छात्रा खुशबू, संजना और चंचला, प्राथमिक विद्यालय नावाडीह में दो छात्र नीतीश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिजडीह में तीन छात्रा सुषमा, पिंकी और योसोदा बेहोश होकर गिर पड़े. उसके कुछ ही देर बाद बच्चो की स्थिति खराब होने लगी, बच्चो को उल्टी और सर में चक्कर आने लगे.
इस घटना के बाद स्कूल में अफरातफरी का माहौल हो गया. दरअसल बच्चे प्रार्थना करने के लिए खड़े थे. इसी बीच अचानक बच्चे बेहोश होकर गिरने लगे. घटना के बाद सभी स्कूलो के द्वारा बीमार पड़े बच्चों के अभिभावकों को इसकी सूचना मोबाइल के द्वारा देकर स्कूल बुलाया गया और सभी बीमार पड़े बच्चे को वापस उनके अभिभावकों के साथ घर भेजा गया. इधर इस घटना के बाद अभिभावकों ने जिला प्रशासन से और सरकार से मांग किया है कि बच्चो के स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाए.
बता दें, झारखंड के कई जिले इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं. राज्य के अधिकांश जिलों का तापमान 40 डिग्री तक पहुंचा गया है. वहीं मौसम विभाग की ओर से भी लू और हिट वेव चलाने को लेकर लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है. ऐसे में अभिभावक लगातार राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं बच्चों के स्कूल के समय में परिवर्तन किया और उन्हें जल्दी छुट्टी दी जाए