हजारीबाग शहर स्थित गीतांजलि ज्वेलर्स लूट मामले में शामिल 5 लुटेरे गिरफ्तार

 एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

संवाददाता : हज़ारीबाग

गत 16 मार्च को काली बाड़ी स्थित गीताजली ज्वेलर्स में हथियार के भय से गोली चलाते हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हुई है। इसकी जानकारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने पत्रकारों को दी। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अनुसंधान और कांड के उद्भेदन के लिए शिवशीष कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हजारीबाग के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया। विशेष अनुसंधान टीम द्वारा कांड के अनुसंधान में प्राप्त साक्ष्यों का टेक्निकल विशलेषण तथा सूचना तंत्र के आधार पर कांड की पूर्ण तरीके से. उद्भेदन करते हुए इस कांड में शामिल सभी पांच अपराधकर्मियो को कांड में लूटा हुआ आर्टिफिसियल जेवर तथा घटना में प्रयुक्त हथियार (दो ऑटोमेटि पिस्तौल, गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। वही। गिरफ्तार अपराधियों में डेविड मिंज माडेर टोला मंदाली टांड थाना टंडवा जिला चतरा, अविनाश कुमार, बानादाग हजारीबाग, विद्या कुमार उर्फ बेदिया,  बांका थाना कटकमदाग,पंकज कुमार बांका, विक्रम कुमार थाना कटकमदाग जिला हजारीबाग बताया गया है। इनके पास से चोरी गए सभी सामान बरामद कर ली गई है। इसके अलावा अविनाश कुमार के पास से 01. पिस्तौल 01, मैगजीन लगा हुआ। 2 गोली सहित जेवरात बरामद किया गया है।

Related posts

Leave a Comment