बैंक आफ बड़ौदा का अधिकारी बन ठगी करने वाले 4 ठग गिरफ्तार 

मनीष बरणवाल 

जामताड़ा :पुलिस अधीक्षक जामताड़ा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक (साईबर अपराध) के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक, जयन्त तिर्की, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा एवं अन्य पुलिसकर्मी को शामिल करते हुए जामताड़ा थानान्तर्गत ग्राम सोनबाद एवं करमाटाड़ थानान्तर्गत ग्राम गादीकजरा, बारादहा, सिन्दरजोरी में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी कर साईबर अपराध करते हुए साईबर ठग विश्वरूप दत्ता ग्राम सोनबाद, थाना जामताड़ा, राकेश दास, ग्राम गादीकजरा,महरूद्दीन अंसारी, ग्राम बारादहा तथा जितन सिंह,ग्राम सिन्दरजोरी तीनों थाना करमाटांड़ को रंगे हाथों पकड़ा गया। इनके पास से 18 फर्जी मोबाईल,16 सिम,10 एटीएम कार्ड, 6 पासबुक,2 आधार कार्ड,2 पैन कार्ड,34600 रुपए नगद बरामद किया गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 57/24 दिनांक 23.09.2024 धारा 111(2) (ii) /317(2)/318(4)/319(2)/336(3)/338/ 340(2)/3(5) B.N.S 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार साइबर ठगों ने पुछताछ के क्रम में स्वीकार किया कि वे फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके सोलह अंक का एटीएम नम्बर, सीभीभी नम्बर एवं ओटीपी नम्बर प्राप्त कर विभिन्न ई वालेट एवं फर्जी बैंक खातों के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर कर साईबर ठगी करते थे। बैंक आफ बड़ौदा क्रेडिट डेबिट कार्ड 

 बंद होने की बात बताकर एवं लोगों को झांसा में लेकर उनके मोबाईल में स्क्रिन सेयरिंग एप जैसे एनी डेस्क, टीम व्युयर डाउनलोड करवाकर क्रेडिट/डेबिट कार्ड सभी तरह का गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साईबर ठगी करते थे। उनके द्वारा 

बताया गया कि पश्चिम बंगाल बिहार ,उत्तर प्रदेश के लोगों को वे साइबर ठगी का शिकार बनाते थे।

Related posts

Leave a Comment