लोकसभा चुनावों को लेकर चल रही सघन चेकिंग के दौरान एक लग्जरी वाहन से पुलिस ने 30 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं। गुरुवार को पिठौरिया थाना चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पिठौरिया पुलिस ने एक एसयूवी वाहन की रोककर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान गाड़ी में छुपाकर रखे गए 30 लाख रुपये कैश देखकर पुलिसवालों के होश उड़ गए। आनन-फानन में नगद को जब्त कर लिया गया है। एसयूवी वाहन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मौके पर थाना प्रभारी बिनोद राम, कांके बीडीओ ज्ञानशंकर जायसवाल, कांके सीओ मौजूद हैं।
चेकिंग में SUV से मिले 30 लाख कैश
